0542-245-5382

contact@vkm.org.in

A- A A+

About the Department of Hindi

No Record Found!

Faculty

Sr.No. Name Area of Specialization Work experience
1 DR. ASHA YADAV कविता, भाषा विज्ञान एवं काव्य शास्त्र 37
2 DR. SAPNA BHUSHAN कथा साहित्य 16
3 DR. SHASHIKALA कथा साहित्य 15
4 DR. SHUBHANGI SRIVASTAVA कथेतर साहित्य 2

Interdisciplinary Practice

हमारा पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को अतीत की आधारशिला पर वर्तमान की इमारत गढ़ते हुए भविष्य के प्रति सचेत और सचेष्ट करने की क्षमता प्रदान करता है। हिंदी साहित्य के बहुविधा परक और बहुआयामी परिदृश्य के साथ विद्यार्थियों को संपृक्त करते हुए वर्तमान की चुनौतियों , व्यवसाय परक सामर्थ्य लेखन ,अनुवाद तथा राजनीति के चौथे स्तंभ; इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के क्षेत्र में सृजनात्मक अभिव्यक्ति की सक्षमता प्रदान करता है। 

हमारे गौरवशाली अतीत के ऐतिहासिक ,सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य की समझ विद्यार्थियों के भीतर उत्पन्न करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हुए वर्तमान की चुनौतियों का सुदृढ़ता से सामना करने की क्षमता उनके भीतर विकसित करता है।

Best Practices

हिंदी साहित्य पुनर्नवा परिषद्-

वसंत कन्या महाविद्यालय के हिंदी विभाग का 'हिंदी साहित्य पुनर्नवा परिषद् ' काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में अत्यधिक सचेष्ट और समुन्नत है ।
हमारा 'हिंदी साहित्य पुनर्नवा परिषद्', विद्यार्थियों की अंतर्निहित प्रतिभा के स्फुरण के साथ उनमें प्रबंधन नेतृत्व कौशल के साथ साहित्यिक ,ऐतिहासिक सामाजिक और सांस्कृतिक समझ उत्पन्न करने में मेरुदंड का कार्य करता है।
 हमारे महाविद्यालय का हिंदी विभाग इस 'हिंदी साहित्य पुनर्नवा परिषद्' के गठन में शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों को भी सम्मिलित करता है । इस पुनर्नवा परिषद के सुचारू संचालन के लिए कार्यकारिणी के औपचारिक गठन के साथ विभाग के प्रभारी द्वारा एक परामर्श समिति भी गठित की जाती है। जिसमें महाविद्यालय के अतिरिक्त साहित्यिक क्षेत्र के बाह्य  विशेषज्ञों को भी कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मनोनीत किया जाता है।
 इस कार्यकारिणी के सदस्यों को सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए स्नातक एवं परास्नातक स्तर की सभी कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाता है। 
यह ,हिंदी साहित्य पुनर्नवा परिषद्' सत्र आरंभ में प्रतिवर्ष नवागंतुक छात्राओं के लिए परिचय समारोह स्नातक और परास्नातक के अंतिम सत्र के विद्यार्थियों के लिए विदाई( शुभस्करी कामना) समारोह तथा विभागीय प्रतिमान के प्रतिष्ठा के लिए विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक मनोरंजक संगोष्ठियों, संवादों के अतिरिक्त 'लेखक के घर चलो', 'लेखक से संवाद',' महापुरुषों और संतों की जयंतियां विविध विषयों पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियां काव्य गोष्ठियां, सांगीतिक ( साहित्यिक) आयोजन प्रतियोगिताएं जिनमें भाषण, वाद- विवाद ,निबंध लेखन, काव्य लेखन ,कहानी वाचन, नाट्य वाचन ,अंत्याक्षरी, इमला, पोस्टर ,स्वरचित काव्य पाठ, पररचित काव्य प्रस्तुति, देशभक्ति गीत, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करता है ।
अपने इन्हीं सृजनात्मक और सांस्कृतिक वैशिष्टयों और शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम तथा अनेक बार विद्यार्थियों द्वारा स्वर्ण पदकों की प्राप्ति के कारण वसंत कन्या महाविद्यालय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया के समय प्रथम वरीयता पर आकर्षण का केंद्र बना रहता है।

Former Faculty

Sr.No. Name Tenure
No Record Found!

Distinguished Alumni

Sr.No. Name Tenure
No Record Found!

Activity

2023-24
About Vision & Mission History System of Education Take a Tour Academic Calendar